लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने बच्चों के 10 बिस्तर वार्ड का किया शुभारंभ
रायपुर, 7 अक्टूबर 2021लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने दुर्ग जिले के अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के लिए 10 बिस्तर वाले वार्ड का शुभारंभ किया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के लिए 10 बिस्तरों वाले वार्ड की सुविधा हो जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलेगी। उन्होंने इसी के साथ-साथ ही अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एंबुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया। इस सेवा के प्रारंभ होने से लोगों को सहीं समय पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री ब्रजेश क्षत्रिय, बीएमओ डॉ. ठाकुर, सीएमओ श्री राजेश तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।