रूद गांव के ग्रामीण जमीनी विवाद के को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा…

राजनांदगांव ,दिनांक- 09.10.2020 को लगभग 11 बजे दो आदिवासी परिवार मालिकराम गोड़ एवं चुम्मन गोड के मध्य जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था विवादित भूमि वर्तमान में मालिकराम गोड़ पिता शेष राम गोड़ एवं अन्य के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है , जिस पर चुम्मन और उसके परिवार के लोग अपना होने का दावा करते हुये हमेशा हस्तक्षेप करते है ।

Advertisements

घटना दिनांक को मालिकराम अपने नाम एवं स्वामित्व की भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर कार्य करवाने गया था , तभी चुम्मन के पत्नी व उसके परिवार के महिला सदस्यों द्वारा वाद विवाद य गाली गलौच करने लगे तथा मारपीट कर रहे थे . जिससे हल्ला सुनकर हम ग्रामवासी के अतिरिक्त ग्राम प्रमुख हुकुमचंद साहू , जासल राम पटेल , राधे पटेल , गजेन्द्र साहू तोषण साह , गौतम पटेल और सरजू पटेल गये हुये थे ।और बीच बचाव किये , जिस पर दोनो पक्षों द्वारा थाना – डोगरगांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है , जिस पर मालिकराम गोड के शिकायत पर चुम्मन गोड थानसिंह गोड , कृष्णा गोड , श्रीमती गौतर बाई . रूपा बाई . भागवती बाई . अंजनी एवं पूजा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है इसी प्रकार गौतर बाई के सूचना पर ग्राम प्रमुख के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है ।

चूंकि विवाद जमीन को लेकर दो आदिवासी परिवारों में हुआ है किन्तु गौतर चाई द्वारा जानबूझकर ग्राम प्रमुखो से इस आशय की रंजिश रखती है कि मालिक राम की जमीन पर किये जा रहे दखल अदाजी को रोकने में सफल हो गये , जिस कारण उनके विरूद्ध अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज किये जाने अपने समाज के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है तथा अजाक थाना द्वारा ग्राम प्रमुखों के विरूद्ध एस.सी.एस.टी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है , जो एक पक्षीय कार्यवाही है ।

हम सभी ग्रामयासी घटना स्थल पर उपस्थित थे . उपरोक्त घटना में ऐसी कोई विवाद नहीं हुआ है जो कि , अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध की कोटि में आता हो । गौतर बाई एवं अन्य आदिवासी महिलाओं द्वारा हम ग्रामवासियों को भी अश्लील गाली गलौच किया गया तथा धमकी दिया गया कि वह आदिवासी है .