लोरमी निवासखार गांव के 17 बैगा आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज, वन विभाग और पुलिस की टीम पर किया हमला…

मुंगली – छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के अचानकमार टाईगर रिजर्व के निवासखार गांव में वनकर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ! 8 अन्य की तलाश की जा रही है ! वन विभाग के अलावा आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी हमला किया था ! मामले में सभी आरोपी निवासखार गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं ! संदिग्ध शिकारियों की तलाश में वन विभाग की टीम गई थी, जिसपर आरोपियों ने हमला कर दिया !

Advertisements

अचानकमार टाईगर रिजर्व की उप संचालक विजया रात्रे ने पीड़ित वनकर्मियों के साथ जाकर लोरमी थाने में निवासखार गांव के 17 बैगा आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमे रेंजर सन्दीप सिंह सहित सभी 21 वनकर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई करने के आरोप में ग्रामीणों पर कार्रवाई के लिए एफआईआर कराया गया.

शिकायत के बाद मुंगेली एसपी डी श्रवण के निर्देश पर एएसपी कमलेश्वर चंदेल एएसपी सीडी तिर्की डीएसपी मोनिका सिंह के साथ 50 से अधिक की संख्या में पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये वनांचल गांव निवासखार गई. जहां गिरफ्तारी कार्रवाई के दौरान एक बार फिर ग्रामीण उग्र होने गये. और गिरफ्तारी को रोकने पुलिस से झडप करने लगे. इसक बावजूद भी पुलिस ने 9 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल के वापसी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस बस पर पथराव कर दिया जिससे बस के शीशे टूट गये.

वन विभाग की टीम द्वारा यह आरोप लगाया गया कि बाघों की गणना के लिए लगाए ट्रेप कैमरे में निवासखार के कुछ ग्रामीणों की तस्वीर सामने आई, जो तीर कमान औऱ हथियार लेकर शिकार की नीयत से दिखे थे. जिनपर कार्रवाई करने के लिए सुरही वनपरिक्षेत्र के रेंजर संदीप सिंह, डिप्टी रेंजर सहित 21 वनकर्मी की टीम कार्रवाई के लिए गई थी, लेकिन कार्रवाई के दौरान वनकर्मियों को बंधक बनाकर उठक बैठक कराते पिटाई करने का आरोप ग्रामीणों पर लगाया गया है. चौकी प्रभारी सीएस मालाकार ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस दल पर पथराव मामले में खुड़िया चौकी में 150ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. धारा 147, 336, 427 और 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.