विजन टाइम्स: एशिया कप फाइनल से पहले राजनांदगांव में विशेष हवन-पूजन, टीम इंडिया की जीत की कामना…

राजनांदगांव। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर जहां पूरे देश में रोमांच और उत्साह का माहौल है, वहीं राजनांदगांव में भी क्रिकेट प्रेमियों का जोश चरम पर नजर आ रहा है।

Advertisements

रविवार को स्थानीय शनिदेव धाम मंदिर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ कुंड में आहुति डालते हुए भारत की जीत की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर “भारत माता की जय” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से गूंज उठा।

नवरात्र पर्व के बीच आयोजित इस विशेष अनुष्ठान ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। मंदिर में तिरंगा लहराया गया, तो वहीं कई श्रद्धालु टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का जयघोष करते दिखे।

श्रद्धालुओं ने विश्वास जताया कि इस बार टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान को करारा जवाब देगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी। शहरवासियों का कहना है कि पूरा देश भारत की जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और यह दिन ऐतिहासिक बनने वाला है।

लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। किसी ने कहा – “भारत कभी झुका नहीं है और न ही झुकेगा।” वहीं कई लोगों ने पाकिस्तान को लेकर तीखे तेवर दिखाए और कहा कि “आज पाकिस्तान अपनी छाती पीटेगा और टीवी सेट तोड़ेगा।”

श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि जिस तरह हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर एम में शौर्य का परिचय दिया, उसी तरह टीम इंडिया भी मैदान में अपना जलवा बिखेरेगी।