विजन टाईम्स: छत्तीसगढ़ चुनाव की तारीखें घोषित, चरणवार जानें डेट और कब आएगा रिजल्ट…

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में वोटिंग की तारीखों के ऐलान को लेकर अब मामला साफ हो गया है. चुनाव आयोग ने चुनावों की डेट को लेकर प्रेस कॉन्फेंस आयोजित की और तारिखों का ऐलान (EC Announced Voting Date) कर दिया गया है. इसमें आयोग ने सीजी एलेक्शन के लिए अपना पूरा चुनावी ब्यौरा (Chhattisgarh Chunav Result Date) सामने रखा गया.

Advertisements

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान

  • मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को वोटिंग
  • छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग
  • राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी
  • मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी
  • तेलांगना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी

कब आएगा रिजल्ट
7 नवंबर, 17 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को वोटिंग होने के बाद सभी राज्यों के रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. बता दें इसमें से छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.

3 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 तक है. यानी इससे पहले यहां चुनाव कर विधानसभा का गठन होना है. पिछले चुनाव यानी विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो राज्य में इलेक्शन नवंबर 2018 दो चरणों में कराए गए थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

2018 में 2 चरणों में हुई थी वोटिंग
2018 में 6 अक्टूबर के रोज चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसमें से छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में वोलिंग कराई गई थी. बाकी मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव हुए थे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को हुआ था. इसके बाद 72 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. राज्यों की मतगणना एक साथ ही 11 दिसंबर 2018 को की गई थी.

छत्तीसगढ़ सीट के आंकड़े
विधानसभा सीटे- 90
एसटी आरक्षित सीटें- 29
एससी आरक्षित सीटें- 10

मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 2,03,60,240
पुरुष- 10120830
महिला- 10239410
थर्ड जेंडर- 790

वोटर फैक्ट
प्रदेश में 18-19 आयुवर्ग वाले 723771 मतदाता हैं
18 से 22 साल वाले पहली बार वोट डालने वाले 1868636 मतदाता हैं

सबसे कम सबसे ज्यदा

  • कसडोल विधानसभा में सर्वाधिक महिला मतदाता है. यहां इन की संख्या कुल 1 लाख 80 हजार 100 है
  • सबसे कम महिला मतदाता वाला विधानसभा मनेन्द्रगढ़ है. यहां कुल महिला मतदाताओं की संख्या 66 हजार 587 है
  • सर्वाधिक युवा मतदाता कवर्धा विधानसभा में हैं. इनकी संख्या यहां 15 हजार 802 है.
  • सबसे कम युवा मतदाताओं की संख्या रायपुर उत्तर विधानसभा में हैं. यहां इनकी संख्या 2 हजार 699 है

2024 का सेमीफाइनल
पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल है. अब तारिखों के ऐलान के साथ ही पार्टियों 2024 के लिए अपना प्लान बनाने में लग गई हैं सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों को और विस्तार देंगे.