सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में इंट्री करने वाले साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित महतारी वंदन योजना में धांधली कर राशि आहरण मामले में गिरफ्तारियां जारी है इसी क्रम में सनी लियोनी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई हैं.सनी लियोनी के नाम पर खाता खोलने वाला कैफे संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.बस्तर जिले के तालुर गांव में कुछ दिन पहले फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में इंट्री करने वाले साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर के अनुसार बस्तर नगर पंचायत में साइबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements

जब मामले में बारिकी से जांच की गई तो पता चला कि योजना के तहत फॉर्म भरने से लेकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थिति साइबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग किया गया था.इसके बाद जब पुलिस साइबर कैफे पहुंची तो यहां पुलिस को संचालक नरेंद्र मिला.उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई तो नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाये थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किये थे.उसने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था.इस काम में पहले गिरफ्तार किये गये वीरेंद्र कुमार जोशी की भागीदारी नहीं थी.


लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे.ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं.दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने के मामले में पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की किरकिरी हो रही हैं. मामले में तालुर ग्रामपंचायत की आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया है.वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है.इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच करवाई जा रही हैं.