दिनांक 26 मई 2020 ,दिन मंगलवार
1/7 जाह्नबी फूकन ने संभाला फिक्की लेडीज(FLO) ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार
फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने असम की उद्यमी जाह्नबी फूकन (Jahnabi Phookan) को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार से एफएलओ के 37 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है, जो देश की शीर्ष उद्योग मंडल की महिला विंग है.

2/7 अभास झा होंगे जलवायु परिवर्तन के लिए विश्व बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर
विश्व बैंक द्वारा भारतीय अर्थशास्त्री अभास झा को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन का प्रैक्टिस मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में झा दक्षिण एशियाई देशों के लिए सर्वोत्तम समाधान तलाशने के लिए उच्च योग्य पेशेवरों की एक टीम का शिक्षा, नेतृत्व, प्रेरणा और उनकी तैनाती के लिए जिम्मेदार होंगे। वह दक्षिण एशिया क्षेत्र (SAR) डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट और क्लाइमेट चेंज टीम को ग्लोबल प्रैक्टिस सीमाओं से जोड़ने और एकजुट करने के लिए प्रेरित और सहयोग करेंगे.
विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.
विश्व बैंक का मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी
3/7 मिजोरम मंत्रिमंडल ने “खेलों” को “उद्योग” का दिया दर्जा
मिजोरम की कैबिनेट ने “खेलों” को “उद्योग” का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है। यह कदम खेल के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने और महत्व बढ़ाने की दिशा में खेलों में अधिक निवेश करने के लिए उठाया गया है। खेल को उद्योग का दर्जा देने से खेल क्षेत्र में शामिल खिलाड़ियों और अन्य लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में राज्य की मदद करने की उम्मीद है.
मिजोरम के मुख्यमंत्री: पु ज़ोरमथांगा; राज्यपाल: पी. एस. श्रीधरन पिल्लई.
4/7 दवा नियामक प्रणाली में सुधार के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया
भारत की दवा नियामक प्रणाली में सुधार के लिए सरकार ने विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इस समिति के गठन का उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे का सामना करते हुए, दवाओं की स्वीकृति प्रक्रिया, अनुसंधान और टीका विकास को गति देना है.
स्वास्थ्य मंत्री के स्पेशल ओन ड्यूटी (OSD) अधिकारी, राजेश भूषण इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस समिति में भारत के शीर्ष दवा एवं टीका उद्यमियों के साथ ही फार्मास्यूटिकल विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारतीय फार्माकोपिया आयोग, भारतीय फार्मास्यूटिकल गठबंधन, ICMR के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही AIIMS के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे.
5/7 उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और 35 लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हाल ही में उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और 35 लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया है. गंभीर रूप से लुप्तप्राय होने वाले उभयचरों में केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक की मेंढकों की कुछ प्रजातियाँ है.
6/7 सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू
राजस्थान सरकार ने हाल ही में शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल के 770 सैनिकों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है. इस सैनिकों के साहस, समर्पण और बलिदान को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है.
7/7 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ब्राजील के यात्रियों पर रोक
अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ब्राजील के यात्रियों पर रोक लगा दी है. ब्राजील में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से अमेरिका ने यह फैसला लिया है. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना के 16,508 नए मामले सामने आए हैं.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद