
दंतेवाड़ा – सातधार जलप्रपात में बहा युवक ,नहाने के दौरान हुआ हादसा। धमतरी से बारसूर सातधार घूमने आया हुआ था युवकों का समूह, नहाने के दौरान जल प्रपात के तेज़ बहाव में बहा युवक। मौके पर बारसूर पुलिस और एसडीआरएफ. , सीआरपीएफ बल मौजूद , पानी में युवक की कर रही तलाश। फ़िलहाल युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं ,बारसूर थाना क्षेत्र की घटना।
Advertisements
