
राजनांदगांव/छत्तीसगढ़: सावन माह के पवित्र दूसरा सोमवार को नगर में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले। कांवड़ यात्रा का वातावरण हर-हर महादेव के जयघोषों से गूंज उठा।

विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह स्वयं उपस्थित रहे और कांवड़ियों का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने पुष्पवर्षा कर तथा अभिनंदन के साथ भक्तों का उत्साहवर्धन किया। यात्रा में बड़ी संख्या में दिव्यांग भक्तों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिनके प्रति विशेष सम्मान प्रकट किया गया।

यात्रा में युवाओं ने भगवा पताकाएं थामे, डीजे की भक्ति धुनों पर नृत्य करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिव-पार्वती की झांकी, शिव तांडव और रथ सज्जा ने श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में डुबो दिया, साथ ही सामाजिक सौहार्द और श्रद्धा का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।









































