सीबीएसई अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल: महेन्द्रगढ़ में डॉ. जे.बी. सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजनांदगांव की टीम ने रचा इतिहास…

राजनांदगांव । सीबीएसई अंडर-19 नेशनल बास्केटबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप में डॉ. जे.बी. सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजनांदगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में बाल भारती स्कूल, पितामपुरा (दिल्ली) को 60-49 से हराकर चैंपियनशिप जीती। यह आयोजन हरियाणा के महेन्द्रगढ़ स्थित टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ था, जिसमें देशभर से विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

Advertisements


टीम ने लीग मैचों से लेकर फाइनल तक अपनी बेहतरीन खेल शैली का प्रदर्शन किया। लीग मैचों में डॉ. जे.बी. सिंह मेमोरियल स्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल चेन्नई (47-22) और बाल भारती स्कूल दिल्ली (53-35) को हराया। इसके बाद, प्री-क्वार्टरफाइनल में पाइन ग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश को 45-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में टीम ने द गॉडियम स्कूल हैदराबाद को 54-29 से मात दी, और सेमीफाइनल में सेंट एडमंड स्कूल जयपुर को 51-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में, बाल भारती स्कूल पितामपुरा के खिलाफ टीम ने एक मजबूत शुरुआत की और हर रुकावट के बावजूद आत्मविश्वास से भरी हुई दिखी। खेल के हर पहलू में टीम की एकजुटता और रणनीतिक समझ ने उन्हें सफलता दिलाई।

इस शानदार जीत के पीछे खिलाड़ी और कोचों का समर्पण प्रमुख कारण रहा। सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, राजनांदगांव के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जिसने उनकी क्षमता को ऊंचाई तक पहुंचाया। यह जीत न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरी राजनांदगांव टीम के लिए एक बड़ा सम्मान है।

चैंपियनशिप के इस शानदार परिणाम ने बास्केटबॉल में राजनांदगांव की टीम को एक नई पहचान दी है, और भविष्य में और भी बेहतरीन परिणामों की उम्मीद जताई जा रही है।