सूरजपुर- 18 नवम्बर 2020/ केन्द्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं सरगुजा क्षेत्र सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली गई, जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़। इस बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा विधायक प्रतिनिधि एवं मंत्री प्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पुश्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती सिंह ने शिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली, जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन की मंशानुसार पालकों को सुखा राशन उपलब्ध कराये जाने की बात कही। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए जिले में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी। जिसपर श्रीमती रेणुका सिंह ने कलेक्टर के प्रयास की सराहना करते हुए अगले सत्र से जिले में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की बात कही है तथा कलेक्टर की मांग पर आने वाले समय में जिले में डाईट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) कॉलेज को भी प्रारंभ करने की बात कही। जिससे जरूरतमंद जिले में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें।
मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यो की जानकारी ली, जिसमें वर्ष 19-20 में योजनांतर्गत कितने हितग्राहियों को लाभ मिला है, इसकी वांछित जानकारी संरपचों के माध्यम से जनपद स्तर पर मंगाकर उपलब्ध करायें। शत् प्रतिशत 100 दिवस का रोजगार कितने हितग्राहियों को मिला है इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिसपर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने संचालित कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्श 2020 में हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने का जो लक्ष्य रखा गया है इसपर शत् प्रतिशत् कार्य किया जा रहा है। श्रीमती सिंह ने मनरेगा अंतर्गत संचालित होने वाले राज्य की महत्वपूर्ण योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के प्रगति की भी जानकारी ली। जिसमें गौठान संचालन के सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। वन अधिकार पत्र हितग्राहियों को कितने वन अधिकार पत्र प्रदाय किये गये हैं, तथा पात्र हितग्राही इस जमीन का उपयोग किस प्रकार से कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। जिसमें समय-समय पर कृषि अधिकारियों को फसलों की जानकारी हितग्राहियों को देने के साथ सभी मौसमी फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होेंनें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यो की जानकारी ली तथा स्वच्छता के लिए निरंतर अच्छा कार्य करने कहा। सूरजपुर के नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कार्य करना है। उन्होनें स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समुदायिक शौचालय के रखरखाव को विशेश ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक शौचालय में नल कनेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था हो। जहॉ पानी नहीं है वहॉ उचित व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संचालित एवं प्रगतिरत् कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन पर प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाना है, जिससे जिले के प्रत्येक घरो में पानी उपलब्ध कराया जा सके।
प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना पर चर्चा करते हुए श्रीमती सिंह ने बताया कि हितग्राहियों को अच्छे गुणवत्तायुक्त मकानों में रहने को मिले ऐसी शासन की मंशा है, जिसे पूर्ण करने का दायित्व ग्राम सरपंच, सचिव का है, इसके लिए उन्होनें जवाबदेही और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने कहा है।
शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने बैठक के दौरान कहा कि जिले के विकास के लिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन कर सभी क्षेत्रों में कार्य करना है जो कमियां, समस्याएं हैं आवश्यक सुझाव लेकर समास्याओं का निराकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए श्रीमती रेणुका सिंह ने जिले में कोरोना के विरूद्ध तैयारियों एवं अबतक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की जानकारी ली। जिसपर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस.सिंह ने कोविड-19 की जिले में वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लक्षणयुक्त मरीजों की जानकारी घर-घर पहुॅच कर ली जा रही है, जिसमें बताया कि लक्षण युक्त व्यक्ति को होम आईसोलेशन में रखा जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में सुरक्षा मानकों के साथ कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बतायें जा रहे हैं, जिसमें मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के साथ फिजिकल डिस्टेंस को भी ध्यान में रखने सलाह दी जा रही है। इस पर श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में भोजन, पानी सहित साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखें किसी भी मरीज को ईलाज के दौरान समस्या न हों इसका विशेश ध्यान स्वास्थ्य अधिकारियों को रखना है। उन्होनें कोविड-19 के कार्य को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी को समन्वय के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है, जिसमें व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठकर सेवाभाव से कार्य करने कहा।