फाइल फोटो
सूरजपुर/16 अप्रैल 2021 – वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिले में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसे ध्यान मे रख आज नयनपुर स्थित विद्या गैस इंडस्ट्री का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने आक्सीजन प्लांट पहुंच कर वर्तमान में उपलब्ध आक्सीजन मात्रा की जानकारी ली तथा आpक्सीजन सेलेन्डर का प्रयोग कहा-कहा होता से अवगत हुए, जिस पर विद्या गैस इंडस्ट्री के मैनेजर ने इंडस्ट्री एवं मेडिकल में सप्लाई करने की बात कहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख आॅक्सीजन गैस को अनावश्यक दुरुपयोग न करने व अन्यत्र सप्लाई न करने के निर्देश दिए तथा जरुरत के आधार एवं आपातकाल की स्थिती में स्वास्थ्य विभाग को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व फैलाव के रोकथाम हेतु समुचित कारगर उपाय किये जा रहे है, जिले में कोविड-19 धनात्मक मरीजो के संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोविड धनात्मक भर्ती मरीजों के लिए आॅक्सीजन के आवश्यकता होती है। उन्होंने आॅक्सजन गैस को सही उपयोग करने कहा। यह उपकरण कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बहुत उपयोगी होगी।
निरीक्षण के इस दौरान एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. आर.एस. सिंह, उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।