सरकार की संपत्ति आपकी संपत्ति है, इसकी रक्षा करें- कलेक्टर
जन संवाद कार्यक्रम, खजुरी, नवापाराकला, महेशपुर, हरिहरपुर में हुआ
जनप्रतिनियों द्वारा नोनी सुरक्षा बॉन्ड किया गया वितरण
सूरजपुर/27 अगस्त 2021 कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की अगवाई में प्रशासनिक व पुलिस अमला सहित विकासखंड के दूरस्थ प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम खजुरी, नवापाराकला, महेशपुर, हरिहरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद कर मांग एवं समस्याएं सुनी गयी। कलेक्टर संग प्रशासनिक अमला क्षेत्र की जमीनी समस्याओं एवं कमियों से अवगत होकर ग्रामीणजनों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले सके, इसके लिए लगातार जन संवाद शिविर लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणजनों ने चिकित्सा, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, पानी, बिजली, तालाब, वन अधिकार पट्टा, नवीन पंचायत भवन, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, पुलिया निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएम आवास, अभिलेख त्रुटि सुधार, फर्जी पट्टा एवं अन्य मांगो एवं समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा।
जनसंवाद शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि मांग एवं शिकायत निराकरण हेतु प्रशासन तुहर दुवार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने कहा। जिला सदस्य अजय श्याम ने कहा छोटे छोटे काम जो नही हो पा रहे वो काम जनसंवाद के द्वारा हो रहा है। इसका सभी को लाभ लेना चाहिए। यह जिला प्रशासन की अच्छी पहल है जो गांव के लोगो तक प्रशासन पहुच रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के हाथों नोनी सुरक्षा बॉण्ड का वितरण भी किया गया।
कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन, राशनकार्ड का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों के मांग पर गांव में जितने भी राशन कार्ड में नाम जोड़ने है या जो छूट गये उनका आंकलन कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिये।उन्होंने ग्राम खजूरी में राशन दुकान स्वीकृति दी। राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक मेवालाल, मोहर साय, सरजू राम, अमोल, चंद्रकेश्वर को स्प्रेयर टंकी प्रदाय किया गया। पूजा स्व सहायता समूह एवं विद्यावती स्व सहायता समूह को कचरा वाहन प्रदाय किया गया। नोनी सुरक्षा योजनांतर्गत दो बच्चों को बांड प्रदाय किया गया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत नवापाराकला एवं महेशपुर में पेंशन प्रकरण प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए पटवारी और सचिव को पेंशन के प्रकरणों को बैठकर बनाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होने स्कूल मरम्मत, रोड मरम्मत कार्य, डबरी निर्माण, बकरी शेड, सामुदायिक कूप की स्वीकृति भी दी। उन्होंने ग्रामीणजनों के मांग पर जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, सर्वे कर ट्रांसफार्मर लगाने विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मनरेगा के लम्बित भुगतान शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। कलेक्टर ने गांव के आरबीसी 6(4) के प्रकरणों की जानकारी ली तथा पटवारी को घर-घर सर्वे कर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत हरिहरपुर जनसंवाद में जनप्रतिनिधि के हाथों श्रीमती सविता एवं श्रीमती बसंती को तत्काल राशन कार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषक चंदन सिंह, प्रताप सिंह पोर्ते, गोपाल सिंह, सोनसाय, शिवशंकर को स्प्रेयर टंकी प्रदाय किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को गांव का भ्रमण कर समस्याओं का सर्वे करने निर्देशित किया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों कि अन्य और जो भी समस्याएं है। उसके लिए प्रशासन आप से दूर नहीं है। पंचायत भवन में चार मोबाइल नम्बर जारी हैं, जिसमें आप समस्याओं को जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है। जिला प्रशासन के माध्यम से आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अजय श्याम सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।