सूरजपुर/08 मई 2021शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल के 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को उचित व्यवस्था कर टीकाकरण का आदेश है। आदेश के परिपालन में आज जिले के टीकाकरण केंद्र में अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल के पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण लगाया जा रहा है।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी संभावित कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने निर्देशित किया है तथा सभी टीकाकरण केंद्र में कोविड-19 के उचित व्यवहार के साथ मास्क पहनना, सेनीटाइज करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर ने सभी तीनों श्रेणियों के पात्र हितग्राहियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर कोविड टीकाकरण लगाने अपील की है।उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से राशन कार्ड सहित आधार कार्ड, वोटर आईडी के परिचय पत्र लाने कहा है, ताकि टीकाकरण समय में हो सके।
जिले के निर्धारित टीकाकरण केंद्र में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल के पात्र हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है, जिसमें आज अंत्योदय के 52, एपीएल के 757, बीपीएल के 221 शाम 04.00 बजे तक तक कुल 1030 पात्र हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया गया है।