सूरजपुर : आज विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम दवनकरा के मेन रोड स्कूलपारा में श्री भैयालाल केवट के प्रांगण में श्रीमती कांति देवी पंच स्कूलपारा एवं श्रीमती संगीता राजवाड़े पंच खालपारा की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा रथ का स्वागत तालियों के साथ किया गया।
पर्यवेक्षक श्रीमती गंगावती उइके द्वारा पोषण के 5 सूत्र ग्रामीणों को बताया गया जिसमें सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही बाल संरक्षण के संबंध में, मानव तस्करी, बच्चों युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, पॉक्सो, बाल विवाह, बाल श्रम, चाइल्ड लाइन, नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीमती इंद्रा तिवारी द्वारा महिलाओं के अधिकार एवं कानून के बारे में अवगत कराया गया एवं श्रीमती चंदा प्रजापति द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम में 50 महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बालक, बालिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।