स्कूली बच्चों का एक मई से समर कैम्प ,चढ़ते पारा को देखते स्थगित करने की मांग…

राजनांदगांव, 23 अप्रैल । स्कूली बच्चों को ‘अग्नि परीक्षा’ से अभी पूरी राहत नहीं मिली है। दो दिन बाद स्कूलों में क्लास तो नहीं लगेगी लेकिन समर क्लास (कैम्प) जरूर शुरू हो रही है। स्कूलों में एक मई से समर कैम्प शुरू हो रहा है और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां होगी। गर्मी को देखते हुए समर कैम्प को स्थगित करने की मांग हो रही है।

Advertisements

सरकार के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग को शायद एहसास ही नहीं था कि इस बार अप्रैल में इतनी भीषण गर्मी पड़ेगी। रायपुर-राजनांदगांव सहित कई शहरों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।

पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से शुरू होता था लेकिन इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए एक हफ्ते ही अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 15 जून तक अवकाश रहेगा। गर्मी एवं बच्चों की सेहत को देखते हुए यह आदेश तो उचित है लेकिन अभी समर कैम्प के संदर्भ में कोई आदेश नहीं पहुंचा है।

स्कूलों में एक मई से समर कैम्प लगाने की तैयारी हो चुकी है। समर कैम्प के संदर्भ में जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है और शिक्षकों को भी अवगत कराया जा चुका है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक समय निर्धारित है। कई निजी स्कूलों में भी एक मई से अलग-अलग इवेंट पर समर कैम्प लगेगा। शिक्षक संगठनों ने गर्मी को देखते हुए समर कैम्प स्थगित करने की मांग की है।