
राजनांदगांव ,मोहला मानपुर। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में पुलिस ने टॉप सेंट्रल कमेटी मेंबर और हार्डकोर नक्सली विजय रेड्डी तथा डीवीसी मेम्बर लोकेश सलामे को मार गिराया। विजय रेड्डी पर 90 लाख और लोकेश सलामे पर 26 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। दोनों के खिलाफ क्रमशः 42 और 37 गंभीर अपराध विभिन्न थानों में दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक वाई.पी. सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदनवाड़ा थाना अंतर्गत सीतागांव क्षेत्र के बंडा पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है और वे 15 अगस्त को बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस पर डीआरजी फोर्स की टीम को रवाना किया गया। जैसे ही पुलिस बंडा पहाड़ के पास पहुंची, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों नक्सली ढेर हो गए।
मुठभेड़ के दौरान भारी बारिश हो रही थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने बंडा पहाड़ को चारों ओर से घेर रखा था। इसके बावजूद कुछ नक्सली जंगल और बारिश का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, 307 राइफल, कार्डेक्स वायर, वॉकी-टॉकी और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।
घटना के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी फोर्स को बैकअप देने के लिए आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक ने इसे जिले की सुरक्षा और नक्सल उन्मूलन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।









































