छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी हो गए हैं इसको शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किए हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर मौजूद रहे छात्र अपना परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं
दसवीं में दुर्ग जिले से 10 दसवीं में सिर्फ एक छात्रा ने टॉप किया है जबकि 12वीं में दुर्ग जिले के 2 छात्रों ने टॉप किया है दोनों की रैंकिंग पहली है सरकारी स्कूल तकियापारा की माधुरी सारथी ने 94% अंक के साथ स्टेट में टॉप किया है हालांकि उनसे पहले 4 छात्रों ने भी फर्स्ट रैंक हासिल की है फर्स्ट रैंक में दुर्ग जिले से एक और छात्र प्रणव पांडे ने सफलता हासिल की । प्रांजल शकुंतला विद्यालय का छात्र है वही दसवीं में सरकारी स्कूल सिमरिया के कुलदीप चतुर्वेदी ने 97.17% के साथ 8 अंक हासिल किया है।
इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है पिछली बार दसवीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 थी।
इस बार दसवीं के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है।