भरतपुर की 10 वी व 12 की टॉपर छत्राओं को मिली स्कूटी से खिल चेहरा वही विधायक रेणुका सिंह ने कर दी बड़ी घोषणा कहा अब टॉपर बच्चो को मिलेगा लेपटॉप व करेंगे हवाई यात्रा सीएम व पीएम से मिलवाने का करूँगी प्रयास
छतीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की विधायक रेणुका सिंह ने अपने वादे के मुताबिक अपने विधानसभा क्षेत्र की दो टॉपर छात्राओं को स्कूटी प्रदान की । जनकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विधायक रेणुका सिंह ने बारहवीं बोर्ड में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में टॉपर अंकिता रजक और दसवीं में टॉपर शिफा बी को स्कूटी दी गई ।
स्कूटी मिलने से टॉपर छात्राओं और उनके परिजनों की खुशी देखते ही बन रही थी । बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले विधायक रेणुका सिंह ने घोषणा की थी कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की टॉपर लड़कियों को स्कूटी देंगी जिसे उन्होंने पूरा किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अगले साल से अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लाक मनेन्द्रगढ़ सोनहत और भरतपुर में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी लैपटॉप देने उन्हें दिल्ली की हवाई यात्रा करवाने घुमाने के अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलवाने की घोषणा की है ।
वही छात्रा अंकिता रजक ने बताया कि मुझे बहुत ज्यादा सहयोग मिला है जिसमे राजेश मिश्रा ने किया है जो मेरी पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है और मुझे एक अच्छे हॉस्टल में एडमिशन करवाया है और मैं अभी दस दिन से वही थी अभी कार्यक्रम में आई हूं और फिर वापस बिलासपुर चली जाऊंगी । मेरा नीट में सलेक्शन हो जाये जिसमे पूरी जनकपुर भरतपुर की उम्मीद लगी हुई है
वही स्कूल के शिक्षक के द्वारा बताया गया कि विधायक के द्वारा अपनी घोषणा के अनुरूप दोनो छात्रों को स्कूटी प्रदान की है ये दोनों छात्राओं का परीक्षा केंद्र भी स्वामी आत्मानंद था निश्चित ही दोनो छात्राओं को बधाई जो अपने मेहनत से पूरे भरतपुर का नाम रौशन किया है और उन्हें स्कूटी विधायक के द्वारा प्रदान की गई है
अब आने वाले समय मे मेरे द्वारा टॉपर छात्रों को एक लेपटॉप , हवाई यात्रा व मुख्यमंत्री से चाय पी चर्चा होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाने की पूरी कोशिश रहेगा।