
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ शहर के कंडरापारा इलाके में रविवार रात चार दोस्तों के बीच बांस तोड़ने के लिए जाने सुबह ना उठने को लेकर पनपा विवाद खूनी खेल में बदल गया। अपने दोस्तों की बातों से आक्रोशित होकर आरोपी ने अपने ही दोस्तों पर डंडे से वार कर दिया। जिसमें सिर पर गंभीर चोंट आने से एक ही मौत हो गई। मामले के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए इलाके में स्थित जंगल की ओर भाग गया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी खोजबीन में जुटी हुई है।

प्रार्थी के अनुसार दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि वे और उसके अन्य दो दोस्त संजय उईके एवं शंकर बांस तोड़कर शाम पांच बजे अपने घर लौटे थे। वहां से प्रार्थी एवं शंकर मछली लेने बाजार चले गए। इसके बाद तीनों ही दोस्त संजय के घर शराब पीने बैठे। शराब पीकर जब तीनों गुटखा खाने के लिए घर से निकले तो बीच रास्ते में आरोपी सतीश कुरसुंधे उन्हें मिला। सतीश ने तीनों से कहा कि जब मैं तुम तीनों को सुबह बांस तोड़ने के लिए उठाता हूं तो क्यों नहीं उठते हो? इस बीच सतीश ने गुस्से में आकर गाली-गलौच भी शुरू कर दिया था। मृतक संजय ने आरोपी को गाली देने से मना किया। जिसको लेकर विवाद और बढ़ गया। जिसके बाद तीनों दोस्त आगे बढ़ गए। इस बीच आरोपी पीछे से आकर डंडे से वार करने लगा ।
बताया गया कि विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सतीश ने अपने घर में रखे डंडे को लेकर अपने दोस्तों पर वार शुरू कर दिया। उसने पहले मृतक संजय की गर्दन पर वार किया। जिससे उसे गंभीर चोंट आई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसने प्रार्थी मिथुन यादव के पैर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे उसके पैर में सूजन भी आई। हालांकि इस बीच मौके पर भीड़ बढ़ता देख आरोपी वहां से भाग निकला।।
लगातार डोंगरगढ़ में हो रहे हादसे के पीछे शराब मुख्य वजह बनकर सामने आई है। डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री होने से युवाओं के हाथ में आसानी से नशा पहुंच रहा है, जो कि अपराधों की बड़ी वजह बनता जा रहा है। कंडरापारा की यह ताजा घटना इसी नशे के दुष्परिणाम की एक और मिसाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सभी एंगल से छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा









































