
राजनांदगांव, 21 जुलाई / राजनांदगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आत्मीय स्वागत किया। यह अवसर “राम रसोई” के शुभारंभ के रूप में खास रहा, जिसका उद्घाटन डॉ. रमन सिंह के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

“राम रसोई” एक सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना है। इस पुनीत कार्य की शुरुआत नगरवासियों में सेवा भाव और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा, “राम रसोई केवल भोजन वितरण का केंद्र नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल है।” उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को बधाई दी।

शुभारंभ कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने “राम रसोई” की पहल को समाज हित में एक सराहनीय कदम बताया।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ और समापन के पश्चात पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों को भोजन परोसा गया।











































