
राजनांदगांव/बोरी, 26 जुलाई – राजनांदगांव जिले के ग्राम बोरी स्थित नीरज बाजपाई इंटरनेशनल स्कूल में आज चिखली चौकी पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता एवं डिजिटल फ्रॉड पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरनेट और डिजिटल लेन-देन से जुड़े खतरों से सचेत करना और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की जानकारी देना था।

कार्यक्रम के दौरान चिखली चौकी पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार जैसे –
ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग ठगी, फेक कॉल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि ऐसे मामलों में सतर्क रहना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर सेल को देना आवश्यक है।
चिखली चौकी पुलिस द्वारा छात्रों को साइबर सुरक्षा के आसान उपाय समझाए गए। “सोच समझकर शेयर करें” और “अनजान लिंक पर क्लिक न करें” जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। पुलिस टीम ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी भी साझा की। डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने चिखली पुलिस के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में तकनीकी समझ के साथ जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की चेतना जागृत होती है।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।









































