
राजनांदगांव। गणेश झांकी व विसर्जन के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। 06 सितंबर 2025 को निकलने वाली झांकी के दौरान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में वर्दीधारी बल के साथ-साथ सायबर सेल की 05 टीमें भी सिविल कपड़ों में तैनात रहेंगी।

सायबर प्रभारी विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित ये टीमें झांकी मार्ग एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार निगरानी रखेंगी। गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व, जेबकतरे और चाकूबाजों पर विशेष नजर रखी जाएगी। संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल उनकी चेकिंग की जाएगी तथा धारदार हथियार या आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गणेश झांकी के दौरान सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।









































