
राजनांदगांव। शहर में लगातार बढ़ते अपराधों से नाराज युवा कांग्रेस ने रविवार को मानव मंदिर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चाकूबाजी, लूट, चोरी और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता दहशत में है और घर से बाहर निकलने में डर रही है।

इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी को चूड़ी भेंट कर उनके हटाने की मांग की। साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
युवा कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि राजनांदगांव शहर में अपराध चरम पर पहुंच चुका है। हर दिन कहीं न कहीं चाकूबाजी, चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। आम जनता अपने ही शहर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। हमने आज मानव मंदिर चौक में विरोध प्रदर्शन कर साफ संदेश दिया है कि अगर अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। हम मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से एसपी को हटाया जाए और शहर की कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

युवा कांग्रेस का कहना है कि शहर में अपराध पर काबू पाने में पुलिस पूरी तरह विफल हो गई है, इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल कठोर कदम उठाना चाहिए।
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही में हुई घटनाओं की त्वरित जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गश्त बढ़ाई गई है, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। आम नागरिकों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।










































