राजनांदगांव : मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी बरामद…

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है।

Advertisements

प्रार्थी ने 26 अगस्त 2025 को अपनी मोटरसाइकिल (एचएफ डिलक्स, क्रमांक सीजी 07 बीजेड 4388) कल्याणी स्पात कंपनी, कोपेडीह के मेन गेट के सामने खड़ी की थी। रात करीब 8 बजे काम खत्म कर बाहर निकलने पर मोटरसाइकिल गायब मिली। इस पर थाना सोमनी में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोमनी उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहयोग से संदेही निलेश तिवारी उर्फ सुनील तिवारी (23 वर्ष), निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 07, उडिया मोहल्ला, चौकी चिखली, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक को बरामद कर विधिवत ज़ब्त किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में योगदान:
थाना प्रभारी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, उनि बलदाऊ चंद्राकर, सउनि आर. राजू, आर.जी. शंकर राव एवं मोहम्मद सहबाज सिद्धिकी का सराहनीय योगदान रहा।