
राजनांदगांव। नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम बोदेला में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में दिनांक 1अक्टूबर.2025 दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे से अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायक श्री कृष्ण किंकर महाभारत पंडवानी पार्टी ग्राम पांहदा कुम्हारी दुर्ग श्री चेतन लाल देवांगन एवं साथी का कार्यक्रम रखा गया है।यह जानकारी ग्राम प्रमुख हीरामन साहू एवं झनेंद्र श्रीवास ने दी व आसपास के क्षेत्रवासियो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है
Advertisements










































