
राजनांदगांव। जिले में नशे व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी चिखली पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करते पकड़ा है। आरोपियों से कुल 4140 एमएल शोले देशी प्लेन व 59180 एमएल बाम्बे गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, साथ ही एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 27,960 रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के निर्देशन में 01 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी:
- ईश्वर रजक पिता नेहरू रजक (उम्र 27 वर्ष) – पुराना ढाबा, थाना लालबाग से 21 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की (कीमत 2520 रुपये)।
- देवेन्द्र रात्रे पिता रविदास रात्रे (उम्र 29 वर्ष) – सलटिकरी ओपी मुड़िया मोहारा, हाल तुलसीपुर राजनांदगांव से 15 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की (कीमत 1800 रुपये)।
- प्रदीप शेण्डे पिता रामविलास शेण्डे (उम्र 42 वर्ष) – नया ढाबा, थाना लालबाग से 15 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की (कीमत 1800 रुपये) व मोटरसाइकिल (कीमत 20,000 रुपये)।
- मुकेश कुमार साहू पिता स्व. मोहन साहू (उम्र 33 वर्ष) – स्टेशनपारा ओपी चिखली से 23 पौवा शोले देशी मदिरा (कीमत 1840 रुपये)।
सभी आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
शांति भंग करने वालों पर भी कार्रवाई
इसी दौरान अशांति फैलाने वाले आरोपी नागेश खण्डारे (उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08, रामनगर मोतीपुर) तथा आरोपी प्रदीप शेण्डे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, सुरेंद्र रामटेके, म.प्र.आर. वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, जयराम निषाद, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































