निनजा चाचा से बाबू बिसलरी तक हर किरदार खास बना देते थे रज्जाक खान…

मनोरंजन जगत (entertainment world) में कॉमिक किरदारों (Comic characters) की अपनी एक खास जगह है. इन किरदारों के कारण फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाने का मौका मिलता है. इस जोनर में कई कलाकार खास हैं, जो अपनी अदाकारी से हर किरदार को अमर बना देते हैं. ऐसे ही एक कलाकार बॉलीवुड में शामिल थे रज्जाक खान(Razak Khan). इनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में हैं.

Advertisements


रज्जाक खान का जन्म 28 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. इन्हें शुरुआती दिनों से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए इन्होंने कॅरियर के रूप में एक्टिंग को चुना. इन्होंने पूरी शिद्दत से अपने किरदार निभाए और उन्हें जीवंत कर दिया.रज्जाक खान ने दूरशदर्शन के शो ‘नुक्कड़’ से कॅरियर की शुरुआत की थी. 1986 में आए इस शो में रज्जाक ने ‘उल्लास भाई’ (Ullas Bhai’) का किरदार निभाया था. बॉलीवुड में रज्जाक ने ‘रुप की रानी चोरों का राजा’ से डेब्यू किया था. फिल्मों में उन्हें जावेद अख्तर लेकर आए थे. 1996 में आई ‘राजा हिंदुस्तानी’ में उन्होंने टैक्सी ड्राइवर की भूमिका अदा की थी, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था


रज्जाक के फेमस किरदारों में फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का ‘निनजा चाचा’ (Ninja Chacha) का किरदार भी शामिल है. सलमान खान और रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म में रज्जाक ने अपने किरदार से खासा लुभाया था.शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ में रज्जाक ‘मानिकचंद’ (Manikchand’) के किरदार में नजर आए थे और इस किरदार की काफी चर्चा रही थी. खबरों की मानें तो एक दफा जावेद अख्तर ने रज्जाक को होटल में देखा था

और उन्होंने ही रज्जाक को पहली फिल्म का प्रस्ताव दिया था. फिल्म ‘इश्क’ में रज्जाक का किरदार हर दर्शक को याद है. इसमें उन्होंने ‘चंगेजी’ (Changeji)भूमिका अंदा की थी और इस किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया था.
फिल्म ‘हंगामा’ में रज्जाक खान का किरदार ‘बाबू बिसलरी’ (Babu Bisleri’)भी काफी अलग था. यह किरदार भले ही छोटा था लेकिन रज्जाक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे.साल 2002 में आई फिल्म ‘अंखियों से गोली मारे’ में रज्जाक ने ‘फैय्याज ठक्कर’ (Faiyaz Thakkar) का किरदार निभाया था. गुंडे के किरदार में उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया था. 1 जून 2016 को रज्जाक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.