VISION TIMES : खाने को लेकर बढ़ा विवाद बहू ने दादी सास की हथौड़ा मारकर की हत्या…

भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को अपनी बहू के खाने में कमियां निकालना भारी पड़ गया। बार-बार बहू के हाथ बने खाने को बुरा भला कहना और इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने अपनी दादी सास की हथौड़ा से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद नंदिनी पुलिस ने इस मामले में आरोपिया बहू को गिरफ्तार कर लिया है ।

Advertisements

दरअसल यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी का है। प्राथी सुरेन्द्र वर्मा ग्राम गोढ़ी, थाना नंदिनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे। बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। उसे पड़ोसी के व्दारा फोन से घटना की सूचना दी गई, घर आकर देखा तो उसकी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी, उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे, खून निकला हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सन्देही रोशनी वर्मा से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपिया रोशनी वर्मा ने बताया कि उसकी दादी सास के द्वारा उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारने तथा उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर उन दोनों के मध्य विवाद हुआ।

आवेश में आकर बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से दादी सास (उर्मिला वर्मा) के सिर में वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपिया की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को जब्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।