राजनांदगांव: राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगाठ,नगर निगम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण…

नगर निगम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण

Advertisements

महापौर सहित पार्षदो, अधिकारियो व कर्मचारियो ने वंदेमातरम का किया सामुहिक गायन

राजनांदगांव 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150वीं वर्षगाठ के अवसर पर देश भर में 7 नवम्बर 2025 से 15 अगस्त 2026 तक लगभग एक वर्ष चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस संबंध मंे शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया। आज 150वीं वर्षगाठ के अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को संबोधित किया जिसका सीधा प्रसारण नगर निगम सभागृह में आज सुबह 10 बजे दिखाया गया। इस अवसर पर महापौर श्री मधसुदन यादव, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में वंदेमातरम की 150वीं वर्षगाठ पर कहा कि वंदे मातरम, इस एक शब्द में कितनी ही भावनाएँ, कितनी ही ऊर्जाएँ समाहित हैं। सरल शब्दों में कहें तो, यह हमें माँ भारती के मातृ-स्नेह का अनुभव कराता है। यह हमें माँ भारती की संतान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराता है।


महापौर श्री यादव ने इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ वंदे मातरम की ऐतिहासिक 150वीं वर्षगांठ मनाने में गर्व महसूस हो रहा है, हमारा सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बन रहे है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम को गति देने वाली यह कालातीत देशभक्तिपूर्ण रचना आज भी दुनिया भर में हर भारतीय में गर्व और राष्ट्रवाद की गहरी भावना जगाती है।


कार्यक्रम के अंत में महापौर श्री यादव सहित निगम अध्यक्ष श्री वर्मा, आयुक्त श्री विश्वकर्मा तथा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यो सर्वश्री सुनील साहू, राजेश जैन रानू, शैकी बग्गा, राजा माखीजा, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्रीमती केवरा विजय राय, श्री डीलेश्वर साहू, पार्षद सर्वश्री कमलेश बंधे, सुश्री मणिभास्कर गुप्ता, शेखर यादव, मनोहर यादव, श्रीमती अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, संदीप बघेल, प्रमोद झंझाडे, कुलेश्वर ध्रुव, श्रीमती प्रियंका पंकज कुरंजेकर, श्रीमती झामित नादान सेन, चंद्रशेखर लश्करे, संतोष कुमार साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, सतीश साहू, श्रीमती अमृता सिन्हा, सेवक राम उईके, चंद्रकृत साहू एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गान गाए।