डोंगरगांव में 12 दिसंबर को उज्जवला एवं सूर्यघर योजना का शिविर पात्र नागरिकों को मिलेगा लाभ…

डोंगरगांव। शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत डोंगरगांव में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनम्र जेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन, डोंगरगांव में आयोजित होगा।

Advertisements

सीएमओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य निकाय क्षेत्र के पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ आसानी से प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में नगर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहेंगे। साथ ही उन्होंने वार्डवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

उज्जवला गैस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. राशन कार्ड की प्रति
  2. बैंक पासबुक की प्रति
  3. आधार कार्ड की प्रति (18 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों की)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो – 2 नग
  5. मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  2. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  3. पैन कार्ड
  4. बिजली बिल की फोटो कॉपी

अधिकारियों ने बताया कि शिविर में मौके पर दस्तावेजों की जांच कर पात्रता के आधार पर दोनों योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों के लिए यह अवसर काफी महत्वपूर्ण है।