राजनांदगांव : अर्धवार्षिक परीक्षा की अचानक घोषणा से छात्रों व पालकों में नाराज़गी, 13 दिसम्बर से परीक्षा, देर से मिली जानकारी बना छात्रों के लिए चुनौती…

राजनांदगांव। सर्वेश्वर दास स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर छात्रों और उनके पालकों में नाराज़गी बढ़ गई है। परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 से शुरू हो रही है, लेकिन इसकी जानकारी छात्रों को मात्र दो दिन पहले, यानी 11 दिसम्बर को ही दी गई। अचानक कार्यक्रम घोषित किए जाने से विद्यार्थियों को पढ़ाई की तैयारी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

पालकों का कहना है कि परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण गतिविधि की सूचना कम से कम एक सप्ताह पहले दी जानी चाहिए थी, ताकि बच्चे व्यवस्थित रूप से पढ़ाई कर सकें। उनका आरोप है कि इतनी कम अवधि में तैयारी करना बच्चों के लिए तनावपूर्ण हो जाता है।

इस संबंध में स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उन्हें जैसी सूचना राजनांदगांव डीओ कार्यालय से मिली, वैसी ही उन्होंने छात्रों और पालकों तक पहुँचाई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस बार डीओ कार्यालय की ओर से 13 दिसम्बर से परीक्षा शुरू कर 20 दिसम्बर तक परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं, इसलिए समय-सीमा कम हो गई।

परीक्षा कार्यक्रम की अचानक घोषणा को लेकर विद्यार्थियों और पालकों के बीच असंतोष बना हुआ है, जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन मात्र कर रहे हैं।