रायगढ़: पिता ने नाबालिग बेटी से 2 साल तक किया दुष्कर्म…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिता ने अपनी ही 16 साल की बेटी से 2 साल तक रेप किया। एक दिन नाबालिग सहेलियों के साथ नए कपड़े पहनकर पार्क घूमने गई थी। इससे नाराज पिता ने उसे पीटा और जबरन संबंध बनाए। इसके बाद लड़की जब भी घर में अकेली रहती थी, तब आरोपी उसके साथ मारपीट करता और दुष्कर्म करता था।

Advertisements

आरोपी पीड़िता को धमकी देता कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा। 10 दिसंबर को आरोपी ने बेटी के साथ फिर जबरदस्ती की। इस बार किसी तरह हिम्मत जुटाकर नाबालिग ने आपबीती मां को बताई। मां के साथ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

महिला थाना और चक्रधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की अपने माता-पिता और 2 छोटे भाइयों के साथ रहती है। उसकी मां दूसरों के घरों में काम करती थी, जबकि उसका पिता घर पर ही रहता था। पिता कोई काम नहीं करता था।

वह अक्सर बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर मारता-डांटता भी था। 26 जनवरी 2023 को लड़की नए कपड़े पहनकर अपनी सहेलियों के साथ पार्क में घूमने गई थी और वहां फोटो खिंचवा रही थी। तभी उसके पिता ने उसे देख लिया। जब वह घर लौटी, तो उसका पिता उसपर चिल्लाने लगा और मारपीट करते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग ने उसका विरोध किया, तो उसे धमकता और कहता कि इस बारे में किसी को बताया तो वो पूरे परिवार को जान से मार देगा।

आरोपी की धमकी से सहमी नाबालिग ने यह बात किसी को नहीं बताई। उसके बाद से जब भी घर में कोई नहीं रहता, तो वह नाबालिग के साथ मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाता । 10 दिसंबर 2025 को नाबालिग जब घर में अकेली थी, तो आरोपी उसके साथ फिर से मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया।