
अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम का होगा कायाकल्प

राजनांदगांव 12 दिसम्बर। राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में एस्टोटर्फ रिप्लेसमेंट तथा भवन व सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा 6 करोड राशि स्वीकृति दी गयी। स्वीकृति के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री व लेख मंत्री श्री अरूण साव तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे का आभार व्यक्त किया है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रीय कार्यकाल में डाॅ. रमन सिह जी ने राजनांदगांव को अनेको सौगात देकर संस्कारधानी की एक अलग पहचान दिलाई, जिसमें अंतर्राष्ट्ररीय हाॅकी स्टेडियम प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव हाॅकी की नर्सरी के नाम से देश में प्रसिद्ध है, यहाॅ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपनी पहचान बनाई है। खिलाड़ियो की प्रतिभा को देखकर डाॅ. रमन सिंह जी ने स्टोटर्फ की सौगात दी थी, लंबा समय हो जाने के कारण हाॅकी स्टेडियम मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसपर संस्कारधानी के खिलाड़ियो ने विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सिह एवं सांसद श्री पाण्डे का ध्यान आकृष्ट कराया।
महापौर श्री यादव ने बताया कि खिलाड़ियो की भावना का सम्मान करते हुए डाॅ. रमन ंिसह जी ने मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करा हाॅकी स्टेडियम के जीणोद्धार के लिए राशि की मांग किए और मुख्यमंत्री श्री साय जी ने सहृदयता का परिचय देते हुए अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में एस्टोटर्फ रिप्लेसमेंट तथा भवन व सड़क निर्माण के लिए 6 करोड 4 लाख 72 हजार रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान किए। हाॅकी स्टेडियम के कायाकल्प हो जाने से संस्काधानी के हाॅकी खिलाड़ी यहाॅ अभ्यास कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राजनांदगंाव का नाम रोशन करंेंगे। उन्होंने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाने के लिए पुनः मुख्यमंत्री श्री साय, विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. ंिसह, उप मुख्यमंत्री व खेल मंत्री श्री साव तथा सांसद श्री पाण्डे का आभार व्यक्त किया है।









































