राजनांदगांव में दर्दनाक सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत…

Demo photo

Advertisements

राजनांदगांव । दो मोटर सायकलों की आमने सामने टक्कर में एक बुजुर्ग और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को बचाने का प्रयास करते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया, किंतु अधिक खून बह जाने से उन्हें नहीं बचाया जा सका।

पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना में लिया है। दोनों मृतक बाइक में अकेले ही थे । अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि की है । थाना प्रभारी ने बताया कि आज दोपहर थाना क्षेत्र के गोपालिनचुआ स्कूल के पास मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 08 ए के 3442 एवं सी जी 08 ए जेड 0407 में आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गई ।

हादसे में किशोर यादव पिता देऊ राम यादव (60) निवासी ग्राम सांगली तथा अजय साहू पिता उमे राम साहू (25) निवासी ग्राम सराई टोला गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि किशोर यादव दनगढ़ के बाजार से वापस लौट रहा था।

वह गोपलिन चूआ स्कूल के पहुंचा ही था कि चौकी की तरफ से आ रहे अजय साहू की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई । मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर मर्च्यूरी में रखा है। कल 22 दिसंबर को दोनों का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा ।