
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार दोपहर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बालोद पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और हादसों में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

पहली घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम घोठिया में दोपहर 12 बजे हुई। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे में मृतकों की पहचान पल्लेकसा धोबनी निवासी नागेश भुआर्य (22 वर्ष), पिता घनश्याम और मडयिाकट्टा निवासी हेमलाल (45 वर्ष), पिता रमेश के रूप में हुई है। दूसरी घटना बेलौदी और निपानी के बीच हुई,शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को पुलिस वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल बालोद लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बगदई (गुरुर) निवासी 22 1 वर्षीय रूपेश भुआर्य, पित्ता तुकाराम भुआर्य के रूप में हुई है। वहीं, उसके साथ मौजूद सुर्रा (गुरुर) निवासी 18 वर्षीय हरिशंकर पिस्दा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बालोद पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। रूपेश अपने दोस्त हरिशंकर के रिश्तेदार के यहां शोक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसके बाद दोनों सामान खरीदने हल्दी गए थे। लौटते समय बेलौदी और निपानी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।









































