
राजनांदगांव। शहर के नया बस स्टैंड परिसर में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बस के भीतर शराब सेवन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार दो युवक बस के अंदर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा उन्हें बस से बाहर निकलने की बात कहने पर कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना उग्र हो गया कि एक युवक ने धारदार टांगिया से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान शर्मा टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े व्यक्ति के रूप में बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।









































