रायपुर: मेडिकल स्टोर संचालक नशा तस्करी में गिरफ्तार…

रायपुर, छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चयं के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री और सप्लाय में संलिप्त मेडिकल सप्लाय सिंडिकेट का आज पर्दाफाश किया है।

Advertisements

पुलिस ने चार मेडिकल स्टोर संचालकों और एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (अल्प्राजोलम एवं स्पासमो), एक चारपहिया वाहन टाटा सफारी और 05 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26 धारा 21(सी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।