राजनांदगांव : जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप…


राजनांदगांव जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजकर 8 मिनट पर न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर यह मेल आया, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी।

Advertisements


धमकी की जानकारी मिलते ही न्यायालय प्रशासन ने तत्काल एहतियातन कार्रवाई करते हुए पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा लिया और इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और न्यायालय परिसर की सघन जांच शुरू की गई।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल न्यायालय परिसर में केवल पुलिस बल और बम स्क्वॉड की टीम मौजूद है, जो हर कोने की गहन तलाशी ले रही है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही न्यायालय की नियमित कार्यवाही शुरू की जाएगी।


बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में यह पहली बार है जब न्यायालय को उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे न्यायालय परिसर सहित पूरे शहर में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। पुलिस द्वारा ई-मेल की जांच की जा रही है और भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।