राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित…

राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगांव में शुक्रवार को क्षेत्र के कोटवारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की मंशानुरूप तथा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक का संचालन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 09 जनवरी 2026 को किया गया।

Advertisements


बैठक में थाना डोंगरगांव क्षेत्र के सभी ग्रामों के कोटवार उपस्थित रहे। इस दौरान कोटवारों को उनके कर्तव्यों एवं नियमित उपस्थिति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में मुसाफिरी, अजनबी अथवा डेरा डालकर रहने वाले व्यक्तियों का पंजी संधारित किया जाए, जिसमें आगंतुकों का पूर्ण विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही ग्राम में होने वाली जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं की सूचना नियमित रूप से ग्राम सचिव अथवा संबंधित कर्मी को देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान चलित थाना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम “संवाद” के माध्यम से कोटवारों को साइबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों के पालन तथा शराब सेवन से होने वाली घटनाओं एवं दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस प्रशासन ने कोटवारों से ग्रामीण स्तर पर सतर्कता बढ़ाने एवं पुलिस–प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।