राजनांदगांव: 28 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव। ओबीसी महासभा जिला राजनांदगांव द्वारा अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

Advertisements

इस अवसर पर ओबीसी महासभा महिला मोर्चा की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (छ.ग.) खिलेश्वरी, कांति मौर्य जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा राजनांदगांव, निशा श्रीवास जिला महासचिव महिला मोर्चा, मीरा साहू जिला सचिव महिला मोर्चा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सक्रिय सदस्यों में ईश्वर श्रीवास, अशोक श्रीवास, केसरी श्रीवास, रजनी वैष्णव, बिंदेश्वरी वैष्णव, सुरेश यादव, विष्णु वर्मा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। कलेक्टर द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।