
खैरागढ़ । राजनांदगांव – खैरागढ़ मार्ग के निर्माण कार्य में पुल निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से एक युवक की जान चली गई। रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में टेकापार खुर्द निवासी रितिक यादव (20 वर्ष) की शहर के आऊटर में निर्माणाधीन पुल के पास हुई दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रितिक अपनी बाइक क्र. सीजी 08 एफ 4590 से खैरागढ़ से अपने गांव टेकापार जाने निकला था। इसी दौरान माइलस्टोन स्कूल के पास फोरलेन सड़क के निर्माणाधीन पुल के पास खराब सड़क में बाइक के अनियंत्रित होने के बाद बाइक सहित निर्माणाधीन पुल में जा टकराया। दुर्घटना में रितिक की मौके पर ही गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। देर रात हुए हादसे में घटना के दौरान कोई मौके पर मौजूद नहीं था, जिसके चलते घटना की जानकारी नहीं हो पाई।
रात भर रितिक का शव पुल में ही पड़ा रहा। सुबह पुल निर्माण का कार्य देख रहे मजदूरों के कार्य पर पहुँचने के बाद युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने रितिक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। राजनांदगांव- खैरागढ़ फोरलेन सड़क निर्माण प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने के चलते युवक की असमय मौत से गांव सहित इलाके में नाराजगी भी बढ़ गई है।









































