राजनांदगांव: टंकी सफाई, 21 जनवरी शाम लखोली, कन्हारपुरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित…

राजनांदगांव 20 जनवरी। नगर निगम द्वारा टंकी सफाई करने की कडी में राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत लखोली (कन्हारपुरी) टंकी (क्षमता 10.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण लखोली (कन्हारपुरी) (क्षमता 10.00 लाख लीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। इस वजह से लखोली (कन्हारपुरी) टंकी से कल दिनांक 21 जनवरी 2026 दिन बुधवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 22 जनवरी गुरूवार से पानी सप्लाई सथावत रहेगी।

Advertisements


पानी टंकी सफाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है। इसी कडी में कल दिनांक 21 जनवरी बुधवार को लखोली (कन्हारपुरी) टंकी की सफाई की जानी है। सफाई करने के कारण उक्त टंकी नही भर पाईगी, जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी।


आयुक्त ने बताया कि लखोली (कन्हारपुरी) टंकी (क्षमता 10.00 लाख लीटर) सप्लाई क्षेत्र लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गाचौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, कन्हारपुरी संपूर्ण क्षेत्र, सनसिटी एरिया में कल 21 जनवरी बुधवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 22 जनवरी गुरूवार को सुबह समय में पेयजल सप्लाई यथावत होगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।