
दिनांक 21.01.2026 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा*
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बीसवें दिन आज दिनांक 20.01.26 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन श्री पुष्पेन्द्र नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में यातायात कार्यालय में प्रातः 11ः00 से 14ः00 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय- ‘‘दुर्घटना’’- व्यक्तियों की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के’’ का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर स्कूल/कॉलेज के कुल 46 प्रतिभागी सम्मिलित हुये, जिसमें यातायात प्रबंधन एवं समस्याओं के संबंध में पक्ष एवं विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी बातों को रखा। निर्णायक की भूमिका में श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद नेताम व्याख्याता शा.उ.मा.वि.बघेरा,श्री लिलेश्वर बघेल शा.पूर्व. माध्य. शाला कन्हारपुरी, श्रीमति अर्चना नेताम सहा.शिक्षक बख्शी स्कूल, रानी चौहान, शिक्षक स्टेट स्कूल, श्रीमति कीर्ति चोपड़ा, शिक्षक गायत्री स्कूल, श्रीमति दुर्गा चौहान(सेवानिवृत व्याख्याता) रहें।
इसी प्रकार दिनांक 21.01.2026 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन यातायात शाखा में प्रातः 10ः00 से 13ः00 बजे तक किया गया है। विषय ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान’’ शब्द संख्या 600 से 700 तक जिसमें कक्षा 6वी से 9वी, कक्षा-10वीं से 12वी एवं कॉलेज स्तर तक के छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है।
राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जनजागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।









































