राजनांदगांव- शहर के मोहारा स्थित जल संयंत्र परिसर में अमृत मिशन योजना से निर्मित रानी जोत कुंवर जल शोधन संयंत्र का लोकार्पण…

राजनांदगांव- नगरी प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया व राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित जल संयंत्र परिसर में अमृत मिशन योजना से निर्मित रानी जोत कुंवर जल शोधन संयंत्र का लोकार्पण किया।

राजनांदगांव शहर 51 वार्डों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित 17 एमएलडी क्षमता वाली रानी जोतकुंवर जल शोधन संयंत्र का नगरी प्रशासन एवं विकास व श्रम विभाग के मंत्री डॉ. शिव डहरिया और आवास, पर्यावरण, परिवहन व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोकार्पण कर शहर की जनता को पेयजल के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के समीप बनाए गए रानी जोत कुंवर जल शोधन संयंत्र के लोकार्पण के साथ ही नगरी निकाय मंत्री व प्रभारी मंत्री ने नवागांव क्षेत्र में 19.50 लाख लीटर और कंचन बाग क्षेत्र में 13.50 लाख लीटर लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का लोकार्पण भी किया है। इस दौरान नगरी निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि राजनांदगांव शहर को पानी टैंकर मुक्त बनाने और लोगों के घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए इस योजना से निर्मित जल संयंत्र व पानी टंकी का लोकार्पण किया गया है।

अमृत मिशन योजना से निर्मित रानी जोतकुंवर जल शोधन संयंत्र के लोकार्पण अवसर पर यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान आधुनिक तकनीक के जरिए वन मंत्री व प्रभारी मंत्री ने जल संयंत्र और पानी टंकी का लोकार्पण किया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी बताया। लोकार्पण के अवसर पर पहुंचे नगरी प्रशासन मंत्री ने महापौर हेमा देशमुख की अनुशंसा पर राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 5 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। वही प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने महापौर हेमा देशमुख के कार्यों की सरहाना भी मंच से की।

Advertisements

शहर विकास को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज मयारू राजनांदगांव योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से राजनांदगांव शहर जगमग होगा और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी विभिन्न लाइटों के जरिए दिखाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पूर्व में राजनांदगांव शहर में पेयजल सप्लाई के लिए 151 ट्रिप पानी टैंकर चल रहे थे, जो अब 72 ट्रिप में सिमट गया है। शहर में अमृत मिशन योजना के शुरू होने से शहर पानी टैंकर से मुक्त हो जाएगा।



रानी जोतकुंवर जल शोधन संयंत्र के लोकार्पण अवसर वन मंत्री व नगरीय निकाय मंत्री ने जल संयंत्र परिसर में वृक्षारोण भी किया। लोकार्पाण अवसर पर जिले कांग्रेसी विधायक, नगर निगम के पार्षदगण, कलेक्टर टीके वर्मा, नगर निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।