
राजनांदगांव, 19 जनवरी। अवैध शराब परिवहन करने वाला एक कोचिया पुलिस के भय से सोल्ड एक्टिवा को छोड़कर 14 सितंबर को फरार हो गया था। पुलिस ने उसे टिपानगढ़ तिराहा गैदाटोला में नाकेबंदी कर पकड़ने की तैयारी की थी। आज आरोपी दिगंबर गोंड़ पिता राम खिलावन (21वर्ष) निवासी ग्राम रामपुर थाना लालबाग को उसके घर में दबिश देकर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Advertisements










































