राजनांदगांव: निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी मौन श्रद्धांजलि…

राजनांदगांव- 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं वीर शहीदो की स्मृति मे महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देकर उनके योगदानो का स्मरण कर नशा मुक्ति के संबंध में शपथ लेकर संकल्प पत्र भरा गया। साथ ही पुराना बस स्टैण्ड स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यापर्ण कर पुष्पांजली अर्पित की गयी।

Advertisements

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में शासन से प्राप्त निर्देश पर 30 जनवरी को निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभागृह में आयोजित श्रद्धांजली सभा में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा नशा मुक्ति के लिये निगम पदाधिकारियों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुये संकल्प पत्र भराया गया। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि अपने छत्तीसगढ को विकसित राज्य बनाने अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करूॅगा।

श्रद्धांजली सभा में नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक,सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर बंजारी, श्री सतीश मसीह,भागचंद साहू,विनय झा, गणेश पवार, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, राजेश जैन रानू, नामांकित पार्षद सर्वश्री मामराज अग्रवाल, एजाजुर रहमान, नारायण यादव, झम्मन देवांगन व प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री सचिन टुरहाटे, ईशाक खान, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, लेखा अधिकारी श्री यू.एस. वर्मा, सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव,दीपक अग्रवाल,संदीप तिवारी, अतुल चोपडा, समाज कल्याण अधिकारी श्री भुपेन्द्र वाडेकर,राजस्व अधिकारी श्री नारायण साहू, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी में उपस्थित थे।