नारायणपुर : आईटीबीपी का सिविक एक्शन कार्यक्रम : दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण किया…

नारायणपुर, 9 फरवरी 2021-भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 45वीं वाहिनी जिले में मोओवाद उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता निभाती रही है। वाहिनी द्वारा जरूरतमंद लोगों की तत्परता से मदद कर रही है। इस कड़ी में बीते 6, 7 एवं 8 फरवरी को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी धनोरा, कड़ेनार, कन्हारगांव, छोटेडोंगर और धौड़ाई द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के अंदरूनी गांवों में ग्रामीणों को कंबल, साड़ी, बर्तन सहित दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गयी। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को कापी, किताब, लेखन सामग्री तथा खेलकूद के सामान एवं किसानों को विभिन्न साग-सब्जियों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया गया।

Advertisements

            इस अवसर पर सेनानी 45वीं वाहिनी श्री भानुप्रताप सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी इसक्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीण किसी भी प्रकार की समस्या हेतु बेझिझक क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी कैंप से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर देश के मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर आईटीबीपी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ सांई कुबेर, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दूर-दराज से आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अलावा उन्हें बीमारियों से बचने व शारीरिक देखभाल हेतु जानकारी दी गयी। वहीं चिकित्साधिकारी डॉ अखिलेश तोमर ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं की जांच की तथा अस्वस्थ पशुओं को जरूरी उपचार देकर निःशुल्क दवाईयां प्रदान की। आयोज केक दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने आईटीबीपी द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की सराहना की।