राजनांदगांव: डोंगरगढ़ क्षेत्र में दिखा यूरो साइबेरियन क्षेत्र का प्रवासी पक्षी यूरेशियन क्रेन…

राजनांदगांव– छत्तीसगढ़ जैव विविधता में भरपूर है इसका प्रमाण फिर से मिला है। डोंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों यूरो साइबेरियन क्षेत्र का प्रवासी पक्षी यूरेशियन क्रेन दिखाई दे रहा है।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ क्षेत्र में पहली बार यूरेशियन क्रेन पक्षियों का झुंड दिखा है । जिनकी संख्या लगभग 20 के करीब दिखाई दे रही है। कहा जाता है कि यह प्रायः रूस साइबेरिया एवं ठंडे प्रदेशों में रहते है और ठंड के दिनों में भारत के उत्त्तर पश्चिम क्षेत्र में खासकर राजस्थान गुजरात में प्रवास करते है ।

यह पक्षी ठंड की शुरूआत होने के समय प्रवास में आते है। और गर्मी बढ़ते ही ये वापस अपने देश लौट जाते है । उक्त पक्षियों को पहली बार पक्षी प्रेमी अविनाश भोई एवं प्रतीक ठाकुर ने देखा और अपने कैमरा में कैद किया एवं फ़ोटो वीडियो को वन विभाग के उच्च अधिकारियों से एवं पक्षी विशेषज्ञ से साझा किया । पक्षी विशेषज्ञ रवि नायडू ने उक्त पक्षी को यूरेशियन क्रेन का छत्तीसगढ़ में पहली बार देखे जाने की पुष्टि की ।

वहीं वन विभाग के उच्च अधिकारी धम्मशील गणवीर (IFS) ,राजनांदगांव वन विभाग के प्रशिक्षु (IFS) ने मौके पर पहुँचकर क्षेत्र की जैव विविधता का अवलोकन किया एवं प्रवासी पक्षियों के लिए छत्तीसगढ़ को उत्तम बताया ।

सहयोगी पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव