राजनांदगांव:- जिले के ठाकूरटोला स्थित टोला प्लाजा मे सोमवार से वाहनो मे फास्टैग अनिवार्य कर दिया है इससे टोलप्लाजा मे वाहनो की लम्बी कतारो से छुटकारा मिलेगा वही केन्द्र सरकार की कैस लेस को बढावा मिलेगा ।

राजनांदगांव जिले के ठाकूरटोला स्थित टोल प्लाजा मे सोमवार से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है यहां पर टू-व्हीलर को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य किया गया है ।
यदि वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा, तो वाहन मालिक को टोल प्लाजा पार करने के लिए अतिरिक्त टोल देना होगा । ठाकूर टोला स्थित टोल प्लाजा के समीप एक शिविर लगाकर पास्टैग बनाने का कार्य किया जा रहा है जहां बिना फास्टेग वाहन धारक अपना वाहन का फास्टैग बनाने मे जुटे हुए है टोलनाका पहुचे वाहन धारक प्रतीक झाबक ने वाहनो मे लागू की फास्टेग को केन्द्र सरकार का अच्छा कदम बताया है इससे टोल नाका मे वाहनो की जाम की स्थिति नही रहेगी जिससे उनका समय बचेगा इसके साथ हि कैस लेस को बढावा मिलेगा। इसी तरह राजनांदगांव शहर निवासी रतनचंद जैन ने कहा की फास्टेग लागू होने से लम्बी कतार से छुटकारा मिलेगा।
ठाकूर टोला टोल प्लाजा मे बिना किसी छूट के आज से फास्टैग से ही टोल टैक्स भुगतान की व्यवस्था को लागू कर दिया है। इससे पूर्व भी वाहनो मे फास्टेग की व्यवस्था लागू की थी ।
सहयोगी पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव










































